राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद नव विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के लिए मतदाता सूची की तैयारियों का आज से शुरू हुआ कार्य……



राज्य निर्वाचन आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद नव विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के लिए मतदाता सूची की तैयारियों का कार्य सोमवार से शुरू होगा। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत बिहार विधान सभा की अहैता तिथि वर्ष 1 जनवरी 2022 के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण किया जाएगा। विस्तार के बाद डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में वार्डों की कुल संख्या 35 हो गई हैं।

मतदाता सूची की तैयारियों से संबंधित आयोग द्वारा विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके मुताबिक मतदाता सूची के विखंडीकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण 11 जुलाई को होगा। जबकि 12 जुलाई से 21 जुलाई तक निर्वाचक सूची का वार्डवार विखंडीकरण किया जाएगा। जिला द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडीकरण 22 से 28 जुलाई तक होगा। 29 से 31 जुलाई तक विखंडीकृत मतदाता सूची के डाटाबेस की जांच की जाएगी। इस दौरान अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद 05 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित किया जाएगा। जिसके खिलाफ 5 अगस्त से 18 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी। दावा-आपत्ति निष्पादन 13 अगस्त से 25 अगस्त तक होगा। जबकि 30 अगस्त को विखंडित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।