चिराग ने नीतीश कुमार को लिखा चिट्ठी, रुपेश मर्डर की जांच सीबीआई से कराने की मांग, हर बिहारी को बीमा कराने की भी सलाह

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार खुलकर बोला है. पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है. चिराग ने यह पत्र रूपेश सिंह हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांंग को लेकर लिखा है. इतना ही नहीं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं, अगर उस हिसाब से देखा जाए तो हर बिहारी को अपना जीवन बीमा जरूर करवा लेना चाहिए. क्योंकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अब किसकी हत्या हो जाए.

बिहार में लगातार बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ

पासवान ने कहा कि विधान चुनाव के समय नीतीश कुमार ने यह वादा किया था कि अगर किसी भी दलित परिवार में किसी की हत्या होती है तो उसे नौकरी दी जाएगी. इसको लेकर मैंने उस समय भी इस फैसले को लेकर ऐतराज जताया था और मैंने कहा था कि अगर यह फैसला होता है तो कहीं ना कहीं क्राइम बढ़ेगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान लोजपा का जो स्टैंड था वह पूरी तरह से क्लीयर था. विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खिलाफ लोजपा लड़ेगी. लोजपा ने जो भी किया डंके की चोट पर की है.