CM नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह अपने गृह जिला नालंदा के राजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने मगध सम्राट जरासंध के 5226 वें जन्म दिवस पर आयोजित जरासंध महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, कला सस्कृति मंत्री के अलावे कई विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने मीडिया से दूरी बनाई और उद्घाटन के बाद बिना कुछ बोले वहां से रवाना हो गए, हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से परहेज कर रहे हैं…
किसी को ऐसी नारेबाजी से मना भी नहीं किया
हालांकि जैसे ही जरासंध के अखाड़े में पहुंचे… देश का नेता कैसा हो…नीतीश कुमार जैसा हो- जब भी इस तरह की नारेबाजी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने होती है, वह इसे रोकते दिखे हैं। लेकिन, अब वह ऐसी नारेबाजी की गूंज को या तो नजरअंदाज कर रहे हैं या रोक नहीं रहे हैं। गुरुवार को गृह जिला नालंदा के राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरासंध के अखाड़ा में थे। उन्हें गदा भेंट की गई। सीएम के गदा उठाने से पहले भी और इसके बाद भी ऐसी नारेबाजी होती रही। उन्होंने यहां कोई बात नहीं की, लेकिन किसी को ऐसी नारेबाजी से मना भी नहीं किया।
You must be logged in to post a comment.