मुख्यमंत्री योगी ने UP में दूसरे राज्यों से लाखों कि संख्या में आए लोगों के निगरानी के निर्देश दिए

पुरे विश्व में तेज़ी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने पिछले 3 दिनों में दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे करीब एक लाख लोगों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुरे देश में 21 दिनों का LOCKDOWN जारी कर रखा है

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पिछले तीन दिनों के दौरान एक लाख लोग दूसरे राज्यों से आए हैं। उनके नाम, पते और फोन नंबर की सूची संबंधित जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है और इन सभी को निगरानी में रखा जाएगा।

साथही योगी ने इन लोगों को पृथक रखने के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने को कहा है। इनमें उनके भोजन तथा रोजमर्रा की जरूरतों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बंद के दौरान कोई भूखा न रहे।

मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रंखला को और मजबूत करने के निर्देश दिए।