BIG BREAKING: रूपेश मर्डर को लेकर पटना पुलिस का बड़ा खुलासा, रोडरेज में हुई थी हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्‍या के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि ठेकेदारी को लेकर रुपेश कुमार का कोई विवाद नहीं था. उन्होंने कहा बाइकसवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने एक अपराधी को भी गिरफ्तार की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही शॉर्प शूटर्स पर पुलिस की नजर थी.

दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6.58 मिनट तक अपराधियों की गतिविधियों पर नजर

उन्होंने कहा कि घटना के दिन से ही एसआईटी इस मामले को लेकर जांच कर रही थी. इस मामले में कई एंगल से जांच की गई. एसआईटी की टीम घटना के दिन की एयरपोर्ट से लेकर रुपेश के घर तक की 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था. इस कैमरे में दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6.58 मिनट तक अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी मिली. इस दौरान पुलिस जांच में पाया गया कि अपराधी मुआवना कर रहे थे. पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने बताया कि बाइक पर  लगा प्लेट फर्जी था. रुपेश की मर्डर में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

12 जनवरी को तीन बजे से ही अपराधी वहां थे मौजूद

एसएसपी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पहले खबर आई कि स्टैड का विवाद था। उस पर हमलोगों ने काम किया। ठेकेदारी का विवाद भी सामने आया उस पर भी जांच की गई। ऐसी सूचना आई की रूपेश जमीन के धंधे में लगे थे इसकी भी जांच की गई। पहली जानकारी आई कि 2 बाईक पर चार लोग सवार थे। सीसीटीवी फुटेज में 4 अपराधी दिखे। हमलोगों ने उसे ट्रैक किया,ट्रैकिंग में स्थानीय लोगों का सहयोग मिला,सीटीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें चार-पांच दिन लग गए। अपराधी गोली मारकर पुनाईचक से आर ब्लॉक-दीघा रोड पर चढ़े थे और इंद्रपुरी-महेशनगर इसके बाद बेली रोड होते हुए रूकनपुरा पुल पार किया। इसके बाद वे लोग गायब हो गए। 12 जनवरी को तीन बजे से अपराधी वहां थे और घटना को अंजाम देने तक वहीं आसपास थे। पुनाईचक राजवंशी नगर मंदिर के पास उस दिन 2 बजकर 58 मिनट अपराधी दिखे वहां पर चाय पी थी

पटेल भवन के सामने रोडरेज को लेकर रुपेश से हुई थी कहासुनी

बिहार पुलिस के मुख्‍यालय बेली रोड स्थित सरदार पटेल भवन के सामने रोडरेज को लेकर रुपेश से कहासुनी हुई थी.  12 नवम्‍बर 2020 को रुपेश की हत्या उनके घर के नीचे ही कर दी गई थी. इसके बाद 12 जनवरी को पटना एयरपोर्ट से लौटकर अपने घर के बाहर गाड़ी करते ही अपराधियों ने उन्‍हें ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था