WB : PM मोदी के 1 हजार करोड़ रूपये के ऐलान पर क्यों उखड़ गयीं CM ममता बनर्जी ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल में अम्फान से तबाह हुए इलाकों का हवाई दौरा किया। इलाकों का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल धनकड़ के साथ समीक्षात्मक बैठक की। तूफान से हुई त्रासदी और क्षतिपूर्ति के लिए पीएम ने तत्काल राहत के लिए 1000 करोड़ रूपये का ऐलान किया। वहीं पीएम मोदी द्वारा 1000 करोड़ रूपये की सहायता राशि के ऐलान पर सीएम ममता बनर्जी उखड़ गयी हैं।

उन्होंने कहा कि नुकसान एक लाख करोड़ का हुआ और पैकेज सिर्फ एक हजार करोड़ का दिया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हजार करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है, लेकिन इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशि है। अम्फान तूफान के कारण एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। 56 हजार करोड़ रुपया तो हमारा ही केंद्र पर बकाया है। आपको बता दें कि अम्फान तूफान ने बंगाल में भारी तबाही मचायी है। इससे 80 लोगों की मौत हो चुकी है।

एम्फन तूफान के कारण बंगाल में अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल दौरे के बाद पीएम मोदी ओडिशा दौरे पर भी जाएंगे।