राजस्थान में सियासी खींचतान जारी, पटना में राजभवन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान में सियासी खींचतान चल रहा है, उसी के विरोध में आज राजभवन के बाहर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं  ने प्रदर्शन किया.

राज्यपाल को  ज्ञापन दिया

इस दौरान मदन मोहन झा ने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या बीजेपी की तरफ से की जा रही है जो पूरी तरह से गैर कानूनी है. इसको लेकर आज मदन मोहन झा, प्रेम चंद मिश्रा, रंजन मिश्रा ने राज्यपाल को  ज्ञापन दिया

कांग्रेस नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई

लेकिन राजभवन मार्च के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की  धज्जियां उड़ा दी. मार्च के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा समेत कई सीनियर नेता और विधायक मौजूद थे. लेकिन सभी ने प्रदर्शन के दौरान कोरोना के खतरे को भूल गए और कोरोना संकट में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन से पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ समीर कुमार सिंह ने अपने नेताओं से अनुरोध किया था कि आप सभी सम्मानित कांग्रेसजनों से अनुरोध है की सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए इस प्रदर्शन में सम्मलित होने का कष्ट करें. लेकिन नेताओं ने इसका ख्याल नहीं रखा.