ताज महल में बम की खबर से मचा हड़कंप, पर्यटकों को निकाला गया बाहर, पूरे ताज परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी

आगरा में ताजमहल में बम की खबर के बाद पर्यटकों में अफरा तफरी मच गई. सुरक्षाबलों ने पहले पर्यटकों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि किसी ने फोन कर ताज महल में विस्फोटक रखने की धमकी दी थी। इसके बाद CISF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। ताज महल के पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए ताज महल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

ताजमहल में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं

ताजमहल के अंदर एक घंटे से पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका है। दो टीमें अंदर लगातार जांच कर रही है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

बम की खबर से पर्यटकों में खलबली

ताज महल में बम की खबर से पर्यटकों में खलबली मच गई। सैलानियों में उत्सुकता रही कि आखिर हुआ क्या है।