बॉलीवुड अभिनेता और गोपालगंज निवासी पंकज त्रिपाठी को बिहार खादी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बिहार उद्योग विभाग की ओर से पंकज त्रिपाठी को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. अब वह बिहार की खादी का प्रचार-प्रसार करेंगे।
खादी वस्त्र के नये-नये डिजाइन तैयार कर रहा बोर्ड
उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खादी बोर्ड खादी वस्त्र के नये-नये डिजाइन तैयार कर रहा है. उसी के अनुरूप बिहार के खादी संस्थान भी खादी वस्त्रों का उत्पादन कर रहे हैं. साथ ही कहा कि बिहार की देश भर में प्रसिद्ध मधुबनी खादी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
You must be logged in to post a comment.