‘आयुष्मान भारत’ बना दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ को पार कर गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर, नर्स, हेल्थकेयर स्टाफ की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि इनकी कोशिशों ने ही इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम बनाया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आयुष्मान भारत से जुड़े हमारे डॉक्टरों, नर्सों, हेल्थकेयर वर्करों और बाकी सभी दूसरे लोगों को शाबाशी. उनकी कोशिशों ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थकेयर प्रोग्राम बनाया है.

&

;

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हर भारतीय को गर्व होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है. दो साल से भी कम समय में इस पहल का इतने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. मैं सभी लाभार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देता हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना करता हूं.’