बिहार में सीट को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं, बोले केंद्रीय मंत्री, विधानसभा चुनाव में जनता देगी एनडीए को आशीर्वाद

बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने के बाद सभी पार्टियां काफी सक्रिय हो गई है. हालांकि अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. जहां एनडीए में लोजपा से सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है तो महागठबंधन में सहयोगी रालोसपा भी मांझी की राह पर चल दिए हैं. वहीं केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को पटना में कहा है कि एनडीए एकजुट है और अगर किसी को कोई समस्या है, तो हम इसका समाधान निकालेंगे.

एनडीए के विकास के एजेंडों पर मिलेगी वोट

उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए का सहयोगी है और वह केंद्रीय सरकार का हिस्सा है. मुझे उम्मीद है कि हम इस चुनाव को एक साथ लड़ेंगे. मालूम हो कि सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी नेताओं की नाराजगी कई मोर्चों पर दिखी है. उन्होंने कहा कि ”हमें पूरा विश्वास है कि बिहार के लोग फिर से बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को आशीर्वाद देंगे. लोगों ने भाजपा-जेडीयू सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखा है