मध्यप्रदेश सरकार ने क्यों की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा सील, शिवराज सिंह ने डीएम को लॉकडाउन लगाने का दिया अधिकार

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होते जा रही है. कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है इसके बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं एमपी के कई शहरों में भी स्थिति काफी बिगड़ती जा रही है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा को सील करने का आदेश दिया है.

सभी लोगों का मास्क पहनना बेहद जरूरी

महाराष्ट्र से सटे जिलों में अब केवल मालवाहक, आवश्यक सेवा और आपातकालीन आवाजाही को ही अनुमति दी गई है। शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि राज्य में सभी लोगों का मास्क पहनना बेहद जरूरी

लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते हैं डीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खुद को प्रेरित करने के अलावा दूसरों को सीख देनी भी जरूरी है। साथ ही लोगों के साथ सख्ती करनी भी जरूरी है। राज्य में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर स्थिति नियंत्रण से बाहर होती है तो वो लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते हैं। रविवार से कोई भी जिला लॉकडाउन लगा सकता है