असम और बंगाल के विधानसभा चुनाव में धुआधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी पश्चिम बंगाल में मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है. भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता के लिए प्रचार करने हुगली जिला के तारकेश्वर पहुंचे पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से कहा है कि जिन जिलों में चुनाव हो गये हैं, वहां के अधिकारी किसानों की सूची बनाना तैयार कर दें, ताकि केंद्र सरकार उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भेज सके.
ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे पीएम
मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि ममता दीदी ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किया. भाजपा की सरकार बनने पर यहां के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वह जरूर आयेंगे. उस दिन नये मुख्यमंत्री से कहेंगे कि पीएम किसान का लाभ बंगाल के किसानों को भी मिले, इसका प्रस्ताव वे जल्द से जल्द केंद्र को भेजें
मोदी का दावा- बंगाल में बीेजेपी की बनेगी सरकार
मोदी ने दावा किया कि इस बार बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के खाते में 18000 रुपये ट्रांसफर करने का निर्णय लेकर उसे मूर्त रूप दिया जायेगा.
You must be logged in to post a comment.