झारखंड के चाईबासा से 10 नक्सली गिरफ्तार, पुलिस को डायरेक्शनल क्लेमोर बम विस्फोट मामले में थी तलाश

झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पश्चिम सिंहभूम जिले के टोकलो थानांतर्गत लांजी गांव में नक्सली हमले के हफ्तेभर बाद ही पुलिस ने क्लेमोर डायरेक्शनल बम विस्फोट मामले में भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी के सदस्य पीतमराम मांझी दस्ते की बी टीम के 10 सदस्यों को गिफ्तार कर लिया है. इनके पास से 25 हजार 150 रूपये, दो बाइक, 9 मोबाइल व एक स्लीपिंग बैग भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों में रामराई हांसदा, नेल्सन कंडीर, विल्सन सामड़, सीताराम राम सामड़, रोशन बोदरा उर्फ चोंडे बोदरा, सोरटो माहली, सोमनाथ भूमिज, अशोक कुमार महतो, मंगल मुंडा व महादेव मुंडा शामिल हैं. मंगल मुंडा व महादेव सिंह मुंडा रांची के तमाड़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि अन्य आठ युवक टोकलो थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

डायरेक्शनल क्लेमोर बम विस्फोट में तीन जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि 4 मार्च को लांजी पहाड़ पर पुलिस बलों के चढ़ने के बाद नक्सलियों ने डायरेक्शनल क्लेमोर बम विस्फोट कर दिया था, जिसमें झारखंड जगुआर के तीन जवान शहीद हो गये थे, वहीं दो जवान घायल भी हुये थे

सबसे पहले रामराई हांसदा को गिरफ्तार किया गया

कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम गठित कर टीम द्वारा सीआरपीएफ 60 बटालियन,197 बटालियन, जिला बल व तकनिकी सहायता एवं आसूचना संकलन कर छापामारी कर सबसे पहले लांजी गांव निवासी 27 वर्षीय रामराई हांसदा को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद बाकी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया