कोलकाता: चोट लगने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर करेंगी रोड शो, टीएमसी आज नहीं जारी करेगी चुनावी घोषणा पत्र

पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद बंगाल की सियासत काफी गरमा गई है. ममता बनर्जी आज दक्षिण कोलकाता में मेयो रोड पर गांधी की प्रतिमा से हजरा तक रोड शो करेंगी। इसके बाद हजरा में रैली को संबोधित करेंगी। मंच पर वे व्हीलचेयर पर ही पहुंचेंगी। चोटिल होन के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम होगा। इस बीच, TMC ने एक बार फिर अपने चुनावी घोषणा-पत्र का ऐलान टाल दिया है। अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

15 मार्च से लगातार चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगी ममता दीदी

टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक, ममता 15 मार्च से लगातार चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगी। वे 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।

असम और बंगाल के दौरे पर गृहमंत्री

वहीं आज से गृह मंत्री अमित शाह असम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी असम में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे