देश में गहराया कोरोना का साया, अब तक 29 मामले आ चुके हैं सामने

चीन और दुनियाभर के साथ भारत में भी खतरनाक कोरोना वारयस का साया गहराता जा रहा है। भारत में अब तक 29 पॉजेटिव मामले सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि यह इतनी तेजी से अपना प्रकोप बढ़ाते जा रहा है कि केवल बुधवार को सिर्फ 23 मामले सामने आये। इसे लेकर सरकार भी काफी सतर्क हैं। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर सर्तकता बरती जा रही है।

अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं

देश में कोरोना के अब तक 29 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 23 तो बुधवार को आए। गुड़गांव में बुधवार शाम पेटीएम कंपनी ने अपने एक कर्मचारी के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। यह 29वां शख्स था जो पॉजेटिव पाया गया। सरकार ने बताया है कि पॉजेटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए 27, 000 लोगों पर निगरानी है।

सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए

  • किसी भी देश से भारत आने वालों की हवाईअड्डों, बंदरगाहों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर जांच होगी।
  • वायरस की जांच के लिए 19 और लैब को जिम्मेदारी दी गई है। हर जिले में टेस्ट सेंटर बनाने का प्लान।
  • बीमा नियामक इरडा ने कंपनियों से ऐसी पॉलिसी लाने को कहा, जिनमें कोरोना वायरस के इलाज की लागत भी कवर हो।
  • 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में छात्र मास्क, हैंड सैनिटाइजर ले जा सकेंगे, सीबीएसई ने इसकी इजाजत दी।