देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, रोकथाम के लिए थ्री टी पर नजर

देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का रफ्तार को लेकर बिहार सरकार की चिंता बढ़ गई है. होली पर्व को लेकर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर सरकार इस बार अलर्ट हो गई है. कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और सिविल सर्जन की टीम की निगाह थ्री टी यानी ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट पर है. मुंबई-महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडू, कर्नाटक और पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.

जांच के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भीली जाएगी मदद

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर पटना में उपरोक्त राज्यों से आने वाले लोगों की विशेष कोरोना जांच होगी. उनके लिए रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस स्टैंड पर जांच कैंप भी लगाए गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण इलाके में इन राज्यों से आनेवा ले लोगों की सूचना देने और जांच के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भी मदद ली जाएगी. बाहर से आए लोगों में से कोई संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो होम आइसोलेशन में ही रखा जाएगा