बिहार के सभी 5 प्रत्याशी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, विवेक ठाकुर और एडी सिंह पहली बार पहुंचेंगे उच्च सदन

बिहार से राज्यसभा के सभी पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए है. इन सभी निर्वाचित प्रत्याशियों हरिवंश नारायण सिंह, रामनाथ ठाकुर, विवेक ठाकुर, एडी सिंह और प्रेमचंद्र गुप्ता को जीत के लिए सर्टिफिकेट्स मिल गए हैं. इनमें जेडीयू के हरिवंश नारायण सिंह और रामनाथ ठाकुर, बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता एवं अमरेंद्रधारी सिंह शामिल हैं.

उम्मीदवारों को मिला जीत का प्रमाण पत्र

गौरतलब है कि 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च तक था नाम वापसी के लिए निर्धारित तीन बजे के बाद रिटर्निंग अधिकारी बटेश्वरनाथ पांडेय सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया.

पांचों उम्मीदवारों में आरजेडी के अमरेंदधारी सिंह और बीजेपी के विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. वहीं हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता अभी राज्यसभा के सदस्य हैं. इन तीनों का कार्यकाल नौ अप्रैल को समाप्त हो रहा है.