बिहार विधानसभा चुनाव 2020 इस बार सबसे लेटेस्ट ईवीएम मशीन M3 से होगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने इस मामले को लेकर सभी जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिलों में जो भी ईवीएम M1 और M2 है उसे अन्य राज्यों में भेजी जाए. बता दें कि M3 ईवीएम मशीन सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मशीन है. CEO ने सभी जिला पदाधिकारी को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन जल्द कर लेना का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव के समय जिन जिलों में अपराधिक घटनाएं हुई थी अपराधिक घटनाओं का अनुसंधान तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया है.
M- 3 ईवीएम में क्या है खासियत
M3 ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का थर्ड जनरेशन है. चुनाव आयोग ने इस ईवीएम को मार्क 3 यानि M3 नाम दिया है. नेक्स्ट जनरेशन मार्क 3 ईवीएम की विशेषता यह है कि इसके चिप को सिर्फ एक बार प्रोग्राम किया जा सकता है. चिप के सॉफ्टवेयर कोड को पढ़ा नहीं जा सकता और इसको दोबारा लिखा भी नहीं जा सकता.
You must be logged in to post a comment.