प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर सुचारू वितरण हेतू सरकारी कर्मी की होगी प्रतिनियुक्ति: पटना डीएम

पटना के जिलाधिकारी, कुमार रवि ने उपभोक्ताओं के हित में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण समय एवं सुचारू रूप से करने तथा कार्य का सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने पंचायत स्तरीय निगरानी समिति तथा अनुमंडल स्तरीय निगरानी समिति को सक्रिय एवं तत्पर करने तथा नियमित बैठक कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर एक सरकारी कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर वितरण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर उपभोक्ताओं के खाद्यान्न वितरण की मात्रा एवं कीमत के बारे में बैनर सुगोचर स्थलों पर प्रदर्शित कराने का निर्देश अपर समाहर्ता आपूर्ति को दिया है। खाद्यान्न वितरण से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/आवश्यक सूचना हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल नंबर एवं कंट्रोल नंबर पर दिया जा सकता है ये नंबर इस प्रकार हैं-

अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर मोबाइल नंबर 94731 9120 0 है तथा नियंत्रण कक्ष का नंबर 0612 -22 19053 है।
अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर का मोबाइल नंबर 94731 91201 है तथा कंट्रोल नंबर 0615 -2242305/2242327 है।
अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी का मोबाइल नंबर94731 91202 है तथा कंट्रोल नंबर 0612 -2631 813 है।
अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ का मोबाइल नंबर 9473 19120 4 है तथा कंट्रोल नंबर 0613-2242305/2242327 है।
अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी का मोबाइल नंबर 94 731 91 203 है तथा कंट्रोल नंबर 0612- 2434 246 है।
अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज का मोबाइल नंबर 995523 5666 है तथा कंट्रोल नंबर 06135-2277375 है।
इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता आपूर्ति का मोबाइल नंबर 8544426129 है तथा स्पेशल राशनिंग ऑफिसर का मोबाइल नंबर 943129 5 882 है। इन मोबाइल नंबरों पर भी शिकायत एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।