बिहार में कोरोना से मृत सैफ के अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार फरार, लोगों में भय का माहौल

बिहार में कोरोना से पहली मौत सैफ अली की हुई जिसके बाद  लखीसराय से अस्पताल से मुंगेर के रहने वाले सैफ अली के साथ रिश्तेदार फरार हो गए हैं। सैफ अली कतर में रहता था और वहां से 12 मार्च को इंडिया वापस लौटा था। सैफ अली को किडनी की बीमारी थी इंडिया लौटने के बाद वह सीधे अपने घर मुंगेर गया। मुंगेर के स्थानीय अस्पतालों में उसने अपना इलाज करवाया उसके बाद वह पीएमसीएच में भर्ती हुआ। फिर एम्स आया और उसकी मौत हो गई ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि वह कोरोना पीड़ित है।

कहाँ गए अस्पताल से फरार रिश्तेदार? 

कतर से आए सैफ अली के परिवार वालों को और  एम्स में उसके भर्ती होने से लेकर मौत होने तक चिकित्सकों को भी पता नहीं था कि यह कोरोना पीड़ित है । सैफ अली के मरने के बाद उसकी लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन जब  पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखा गया तो डॉक्टर को होश उड़ गए  की मृत सैफ अली कोरोना पॉजिटिव था। आनन-फानन में सरकार को सूचित किया गया। फिर विशेष पुलिस व्यवस्था कर उसको दफन किया गया।