बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, कोरोना के मिले 1625 नए मरीज, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंचा 31691

बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. वहीं राजधानी पटना में इसकी संख्या सबसे ज्यादा मिल रहे हैं. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1625 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के अनुसार 21 जुलाई को 908 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 22 जुलाई को 717 मरीज मिले है.इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31691 हो गई है.

गया में मिले 119 नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी पटना में कोरोना कंट्रोल से बाहर होते जा रहा है. राजीव नगर, कंकड़बाग समेत कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सिर्फ पटना में कोरोना के आज 307 नए मरीज मिले हैं. पटना के बाद गया में भी कोरोना के संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आज गया में 119 नए मरीज मिले हैं