देश में पिछले 24 घंटे में मिले 24337 कोरोना संक्रमित, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- भारत में जल्द लगने लगेगा कोरोना का टीका

देश में कोरोना मामलों में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 24,337 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, वहीं रविवार को 26,624 संक्रमित मिले थे। देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 96 लाख को पार कर गई है।

पिछले 24 घंटे में 333 मरीजों ने गंवाई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 24,337 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद देश में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,00,55,560 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 333 मरीजों ने कोविड-19 संक्रमण के चलते अपने जान गंवाई है, जिसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या 1,45,810 हो गई है।

भारत में भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द होगा खत्म

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में भी कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. जनवरी में हम इस स्थिति में होंगे कि भारत में कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट दे सकें

ब्रिटेन के बाद इटली में भी कोरोना के नए वायरस

ब्रिटेन के बाद अब इटली में एक नए तरह के कोरोना वायरस (स्ट्रेन) के सामने आने के बाद दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है. इटली ने ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज का पता लगाया है.