लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को झटका, AIADMK ने बीजेपी से नाता तोड़ा, लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए को झटका लगा है। अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने बीजेपी और NDA से आधिकारिक तौर पर नाता तोड़ लिया है। पार्टी ने फैसला किया है कि वह अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी नेताओं ने सोमवार को हुई एक मीटिंग में इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया है।

बीजेपी और NDA से तोड़ा नाता 

एआईएडीएमके के डिप्टी कोर्डिनेटर केपी मुनुसामी ने बताया कि अन्नाद्रमुक आज से बीजेपी और NDA से सभी संबंध तोड़ रही है। भाजपा के लोग पिछले एक साल से पार्टी नेताओं खासकर महासचिव ई पलानीसामी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं पार्टी के प्रवक्ता शशिरेखा ने कहा- सदस्यों की राय के आधार पर हम आगामी लोकसभा या विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेंगे।

जून में ही शुरू हो गई थी कड़वाहट

AIADMK और बीजेपी में जून में ही कड़वाहट शुरू हो गई थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि तमिलनाडु सबसे भ्रष्ट राज्यों में से एक है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री तक को दोषी ठहराया गया।उनका इशारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर था। उन्‍हें आय से ज्यादा संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था।