
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का पूर्ण बहुमत से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में 75 सीटों को जीतकर RJD सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहीं 74 सीट जीतकर BJP दूसरी सबसे बड़ी गई है. बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं तो भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. नीतीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे. वे राज्य के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
बिहार एनडीए में जश्न का माहौल
वहीं जदयू नेता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार दिवाली के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इधर बिहार में लगातार एनडीए में जश्न का माहौल है. पटना में जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में शाम को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी हो रही है.
You must be logged in to post a comment.