पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू, अमित शाह भी मौजूद, देश में कोरोना का बढ़ रही रफ्तार पर चर्चा

देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी चिंतित हैं. पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अहम बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर रहे हैं. इसके अलावा सभी राज्यों के साथ कोरोना वैक्सीन के वितरण की नीति पर भी बात होगी. कोरोना वैक्सीन भारत में अगले साल फरवरी तक आने की उम्मीद है

पहले अमित शाह अपनी बात रखेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच कोरोना संकट पर बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. सबसे पहले अमित शाह अपनी बात रखेंगे, जिसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बात करेंगे.