देश में कोरोना ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में ही 1.31 लाख केस, 780 मौतें, मुंबई के दादर सब्जी मंडी में उमड़ी भारी भीड़

देश में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से फैल रहा हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले बुधवार को 1.26 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 1.15 लाख से ज्यादा दर्ज की गई थी।

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,79,608 हुई

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 61,899 मरीज ही कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 780 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,79,608 हो गई है और वहीं मृतकों की संख्या 1,67,642 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 7 अप्रैल तक 25,26,77,379    नमूनों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 12,37,781 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई है

दिल्ली में कोविड-19 के 7,437 नए मामले सामने

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली में कोविड-19 के 7,437 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 11,157 हो गई. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए 480 से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 489 मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए

महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले

महाराष्ट्र में बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही नौ हज़ार के करीब मामले आए हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी बीते दिन साढ़े सात हज़ार मामले सामने आए हैं, जिन्होंने पिछले करीब 6 महीने महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मंडी में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते दिखे. महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना 56,286 नए मामले सामने आए थे.

पीएम मोदी ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन नहीं लगेगा, हालांकि जो राज्य नाइट कर्फ्यू लगा रहे हैं, वो सही साबित हो सकता है. पीएम मोदी ने अपील की है कि इसे कोरोना कर्फ्यू कहें. साथ ही पीएम मोदी ने टेस्टिंग बढ़ाने को कहा है