विधानसभा परिसर में विधायकों को पीटने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी ने राज्यपाल फागू चौहान से लगाई गुहार

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों की पिटाई का मामला तुल पकड़ते जा रहा है. जहां एक ओर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी इस पुलिसिया कार्रवाई से काफी आहत हैं और इसको लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से गुहार लगाई है. तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से विधानसभा परिसर में विधायकों की जूते से पिटाई करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर तरीके की हिंसक कार्रवाई

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि महामहिम! जनभावना के अनुरूप सदन के माननीय विधायकगण द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध मुख्यमंत्री और उनको सिपहसलारों को नागवार गुजरा और उनके इशारे पर सदन के अंदर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बर तरीके की हिंसक कार्रवाई की गयी। संविधान के मूल्यों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे विधायकों पर पुलिसिया हिंसा इस तथ्य का घोतक है कि ‘विशेष पुलिस मत’ को विशेष अधिकार प्रदान करना कितना घातका और खतरनाक हो सकता है

दोषी अधिकाधियों पर कार्रवाई करें

उन्होंने आगे लिखा है कि महामहिम आप संविधान के संरक्षक है. अत: हम आपसे ये गुहार लगाते कि आप अलोकतांत्रिक घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए इस अलोकतात्रिक और निरंकुश सरकार की बर्खास्तगी की सिफारिश करते हुए दोषी अधिकाधियों पर कार्रवाई करें