कोरोना से जंग में दरभंगा के ॐ सेवा ट्रस्ट का बड़ा फैसला, ट्रस्ट अधीनस्थ संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बनाने की पेशकश

दरभंगा के ॐ सेवा ट्रस्ट का बड़ा फैसला, ट्रस्ट ने कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना अहम योगदान देने के इरादे से जिले के आला अधिकारियों को अवगत करते हुए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सरकार को अगर जरूरत पड़े तो हमारे अधीनस्थ विभिन्न संस्थान को आइसोलेशन सेंटर बना सकती है। डॉक्टर रितेश कमल ने बताया कि ट्रस्ट ने एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है, जिसमे कहा गया है कि अगर सरकार को जरूत पड़े तो

ट्रस्ट के अधीनस्थ कार्यरत सरजू डेंटल कॉलेज और हॉस्पिटल, जोगेंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल और उसके गेस्ट हाउस जोकि हीरा पेट्रोलियम, सिमरा, दरभंगा में है को आइसोलेशन सेंटर बना सकती है।

बता दें देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको देखते हुए सरकार द्वारा लगातार आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। उसी को देखते हुए ट्रस्ट ने भी एक बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के अधीनस्थ कार्यरत विभिन्न संस्थानों में 2 वेंटीलेटर, 1 बाई पाइप, 135 बेड, 55 कमरों के साथ 10 बेड कि ICU की सुविधा उपलब्ध है, इसे जिला प्रशासन आइसोलेशन वार्ड के लिए कभी भी इस्तेमाल कर सकती है।