कैबिनेट की बैठक से पहले बीजेपी कार्यालय में सभी नए मंत्री और नेताओं की बैठक, मंत्रीमंडल विस्तार पर होगी चर्चा

बिहार में सातवीं बार सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद आज नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होगी. 17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का सत्र बुलाए जाने को लेकर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी. इसके साथ ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होगा.  कैबिनेट की बैठक में जाने से पहले बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित मंत्री प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रीमंडल विस्तार पर चर्चा होगी.

सभी नवनिर्वाचित मंत्री सीधे होंगे कैबिनेट की बैठक में शामिल

बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद सभी नवनिर्वाचित मंत्री सीधे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. वहीं दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणू देवी भी प्रदेश कार्यालय जाएंगी. इस बार बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत सात मंत्री हैं. तो वहीं  मंगल पांडेय, अमरेंद्र प्रताप सिंह, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान  और रामसूरत राय  को कैबिनेट में जगह मिली है.