नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, राज्य कर्मचारियों को मिल सकता है नवरात्रि का तोहफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक चल रही है…. एक सप्ताह में ये दूसरी बैठक है। यह बैठक पुराने सचिवालय के कैबिनेट सभागार में हो रही है। नवरात्रि से पहले यह कैबिनेट मीटिंग काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अपने राज्य कर्मचारियों को कोई विशेष तोहफा दे सकती है सरकार

बताया जा रहा है नवरात्रि के मौके पर सरकार अपने राज्य कर्मचारियों को कोई विशेष तोहफा दे सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी सप्ताह मंगलवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी।

पिछली बैठक में 14 एजेंडों पर  लगी थी मुहर

नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें बिहार के जेल में मानसिक रोगियों को विशेष सुविधा दी गई थी। सभी 8 सेंट्रल जेल में एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली को मंजूरी मिली थी। यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। वहीं, बक्सर राजपुर के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।