नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिहार में प्रमोशन योग्य कर्मचारियों को मिलेगा प्रभार

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है….वहीं बिहार में प्रमोशन योग्य कर्मचारियों को अब प्रभाव मिलेगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसे दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारी और अधिकारियों को सरकार के तरफ से बड़ा तोहफा के रूप में देखा जा रहा है। इसके अलावा बिहार पंचायत सेवा नियमावली 2010 के नियम 2, 3, 4 एवं 7 में संशोधन करने के संबंध में स्वीकृति दी गई है।

इंदिरा गांधी आयुर्वेद विज्ञान संस्थान पटना के क्षेत्रीय चाचू संस्थान के लिए विभिन्न विभागों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक 149 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से जीएफआर 2017 के नियम के संशोधन के अनुरूप बिहार वित्त नियमावली 150 के नियम 30 को संशोधित करने के संबंध में स्वीकृत दी गई है।

बता दें कि एक सप्ताह में कैबिनेट की ये दूसरी बैठक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले मंगलवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी।