Lalu Yadav Health update: लालू यादव को दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती, लालू प्रसाद यादव के शरीर के मूवमेंट में आई गिरावट, बॉडी हुआ लॉक…….

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तथा राजद पार्टी के संस्थापक लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करा दिया गया है। कंधे की हड्डी टूटने के बाद आरजेडी प्रमुख की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बुधवार देर शाम उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के द्वारा दिल्ली एम्स ले जाया गया। लालू यादव की हालत अभी स्थिर बतायी जा रही है लेकिन उनका बॉडी लॉक हो गया और शरीर में मूवमेंट नहीं है।

लालू यादव की बॉडी हुई लॉक…
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एम्स के कार्डियो न्यूरो साइंस सेंटर में भर्ती किया गया है। हिंदी समाचार चैनल न्यूज 18 के अनुसार, लालू यादव की सेहत के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी हालत अभी स्थिर है। लेकिन डॉक्टर का कहना है कि लालू यादव के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। एक तरह से उनका शरीर लॉक हो गया है। आज यानी गुरुवार को लालू यादव की तमाम जांचें की जानी है। रिपोर्ट आने के बाद ही डॉक्टर आगे के इलाज के लिए कोई फैसला लेंगे।

जरूरत पड़ी तो लालू प्रसाद यादव को लेकर जाएंगे विदेश- तेजस्वी यादव।
बता दें कि राजद सुप्रीमो के इलाज को लेकर उनके छोटे बेटे सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को विदेश भी लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि दवा का अधिक डोज पड़ जाने के कारण लालू यादव की सेहत अधिक बिगड़ी थी।