बिहार में भी कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सीएम नीतीश कुमार आज शाम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कोरोना को लेकर सरकार उठा सकती है कई कदम

बिहार में कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे विश्व में एक बार फिर कहर बरपा रहा है. वहीं देश में लॉकडाउन की आहट के बीच एक बार फिर प्रवासी मजदूर अपने राज्यों में लौटने को विवश हो गए हैं. रेलवे भी महाराष्ट्र से कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है. जिसके आने वाले कई यात्री हर दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं

कोरोना को लेकर पत्रकारों से बात करेंगे सीएम

वहीं कोरोना को लेकर नीतीश कुमार ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साढ़े पांच बजे सचिवालय स्थित संवाद भवन  में कोरोना को लेकर पत्रकारों से बात करेंगे

राज्य में कोरोना के 1911 नए मामले

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 1911 नए मामले सामने आये है. पटना में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर 207 हो गयी है. इनमें सबसे अधिक पटना सदर में 118 हैं. बाढ़ में 43, पालीगंज में 9, मसौढ़ी में 18, पटना सिटी में आठ, दानापुर में 11 है. जहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां अभी माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाये जा रहे हैं.

मोदी ने नाइट कर्फ्यू की वकालत की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात्रिकालीन कर्फ्यू की वकालत करते हुए कहा कि इसे कोरोना कर्फ्यू का नाम देने से जागरूकता बढ़ेगी। पीएम ने कहा कि दुनियाभर में रात्रि कर्फ्यू को स्वीकार किया गया है। अच्छा होगा, हम कर्फ्यू रात्रि 9-10 बजे से सुबह 5-6 बजे तक चलाएं ताकि बाकी व्यवस्था प्रभावित न हो. हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा था कि फिलहाल देश में लॉकडाउन की जरुरत नहीं है