खुराक की संख्या की वजह से सबको वैक्सीन मिलने में लंबा समय लगेगा : सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ

सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि खुराक की संख्या की वजह से सबको वैक्सीन मिलने में लंबा समय लगेगा। उन्होंने कहा, “हमारी अगले तीन महीनों में लाखों खुराक बनाने की योजना है।” दरअसल, कोविड-19 वैक्सीन के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को सहयोग देने के लिए सेरम इंस्टीट्यूट और ब्रिटिश ड्रगमेकर एस्ट्राज़ेनेका के बीच साझेदारी है।

मीडिया खबर के अनुसार, वैक्सीन की खोज को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका से गुरुवार को पॉजिटिव खबर आने की उम्मीद जताई जा रही है। आईटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टन ने एक सूत्र के हवाले से दावा किया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज को लेकर शुरुआती ट्रायल्स को अच्छी खबर आने का संकेत दिया है।

बतादें इस वैक्सीन का पहले से ही तीसरे चरण के तहत बड़े पैमाने पर मानवीय परीक्षण किए जा रहे हैं। इस ट्रायल में यह आकलन किया जा रहा है कि क्या यह कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा कर सकता है, लेकिन इसे बनाने वालों को अभी तक पहले चरण की रिपोर्ट का इंतजार है जो यह बताएगा कि क्या यह सुरक्षित है और क्या यह प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को प्रेरित करता है या नहीं।

गौरतलब है कि वैक्सीन के डेवलपर्स ने इस महीने कहा था कि वे अब तक के ट्रायल्स में देखी गई प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया से प्रोत्साहित हैं और जुलाई के अंत तक पहले चरण की रिपोर्ट प्रकाशित करने में सक्षम होने की उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा लांसेट मेडिकल जर्नल द्वारा प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।

विश्व में 100 से अधिक वैक्सीन पर टेस्टिंग

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि टीम को आंकड़े के लिए प्रकाशन की तारीख और समय की वैज्ञानिक पत्रिका से पुष्टि की प्रतीक्षा थी, लेकिन आगे का कोई विवरण देने में असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि हम इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं कि यह कब जारी किया जाएगा।

पेस्टन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘मैं सुन रहा हूं कि एस्ट्रा जेनेका के साथ मिलकर ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 वैक्सीन के शुरुआती ट्रायल्स पर जल्द ही (शायद कल) पॉजिटिव खबर मिलेगी।

कोरोना महामारी को रोकने की कोशिश करने के लिए विश्व में इस वक्त 100 से अधिक वैक्सीन विकसित और परीक्षण किए जा रहे हैं, जिससे लाखों लोगों की जान जा चुकी है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। साथही मौजूदा तौर पर लगातार लाखो लोग संक्रमित भी हो रहे हैं।

इस सब के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ग्रेट न्यूज ऑन वैक्सीन्स! राष्ट्रपति ट्रंप के इस ट्वीट से माना जा रहा है कि वैक्सीन को लेकर जारी खोज में कामयाबी मिलने के आसार बढ़ गए हैं।

बता दें अमेरिका में सबसे पहले टेस्ट किए गए कोविड-19 वायरस की इस वैक्सीन के पहले 2 ट्रायल्स के परिणामों से वैज्ञानिक बेहद खुश हैं। अब इस वैक्सीन की फाइनल टेस्टिंग की जानी है।

वैक्सीन टेस्टिंग को लेकर पिछले दिनों आई रिपोर्ट से पता चला कि इस वैक्सीन ने लोगों के इम्यून सिस्टम पर ठीक वैसा ही काम किया है जैसा कि वैज्ञानिकों को उम्मीद थी।