BIG NEWS :देश में दो सप्ताह के लिये फिर बढ़ा लॉकडाउन

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, कोरोना की जंग में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है । देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया, गृह मंत्रालय ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।

  • ग्रीन और ऑरेंज जोन में लोगों को मिलेगी छूट, रेड जोन में कोई राहत नहीं
  • इस बीच ट्रेन और बस के संचालन पर लगी रोक जारी रहेगी, स्कूल, कॉलेज भी नहीं खुलेंगे

लॉकडाउन 3 में ग्रीन जोन को मिलेगी ये छूट

  • लॉकजाउन के दौरान मॉल, जीम सिनेमा 17 तक बंद रहेगें। हवाई रेल और मेट्रे सेवा भी रहेगी बंद ।
  • 319 जिले जो ग्रीन जोन में हैं उनमें बसें चल सकती हैं। ग्रीन जोन में बसों में 50 फीसदी सवारियां चलेगी। आवश्यक होने पर ग्रीन जोन में दोपहिया वाहन पर एक व्यक्ति चल सकते है और कार पर दो लोग ग्रीन जोन में चल सकते हैं।
  • ग्रीन और ऑरेंज जोन में ऑनलाईन डिलेवरी को मंजूरी मिली है। यहां गैरजरूरी सामान की होम डिलिवरी को भी मंजूरी दी गई है।
  • राज्यों के आर- पार आवाजाही नहीं होगी। ओला- उबर जैसी सेवाओ को इजाजत दी गई है।