पटना के राहत केंद्रों पर आज 389 व्यक्तियों को आवासित किया गया तथा 17670 निर्धनों ने किया भोजन ग्रहण

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि के निर्देश पर आपदा राहत केंद्रों पर आवासन भोजन की सुचारू व्यवस्था की गई है। सोमवार को इस व्यवस्था के तहत आपदा राहत केंद्रों पर 389 व्यक्तियों को आवासित किया गया तथा 17670 निर्धन/ निराश्रित व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया। केंद्र वार स्थिति इस प्रकार रही

पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग केंद्र पर 94 व्यक्ति आवासित एवं 2706 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया कॉलेज ऑफ कॉमर्स केंद्र पर 68 व्यक्ति आवासीय एवं 977 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया मिलर स्कूल में 27 व्यक्ति आवासीय 12 00 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय मैं 14 व्यक्ति आवासीय एवं 2470 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया पंचशील मध्य विद्यालय कुम्हरार मैं 1313 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब में 1515 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया वितरण केंद्र मध्य विद्यालय छोटी पहाड़ी में 800 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया राजकीय कन्या उच्च विद्यालय महावीर घाट में 500 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया राष्ट्रीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज में 500 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया आईटीआई दीघा में 450 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया महंत हनुमान शरण महाविद्यालय में 500 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग में 400 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया अंबेडकर कॉलोनी संदलपुर में 200 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है अंबेडकर कॉलोनी खादपुर संदलपुर मैं 200 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया राम मोहन रॉय सेमिनरी हाई स्कूल में 400 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया संदलपुर गांव वार्ड नंबर 47 में 400 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया। गायघाट रैन बसेरा में 90 व्यक्ति आवासीय एवं 1658 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है मैकडोनाल्ड चौक राजेंद्र नगर में 16 व्यक्ति आवासीय एवं 369 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है मलाही पकरी कंकड़बाग में 30 व्यक्ति आवासीय एवं 530 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया एसके पूरी पार्क के पीछे सामुदायिक भवन में 48 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया कुनकुन सिंह लेन में 14 व्यक्ति आवासीय एवं 19 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया है सैदपुर नहर में 34 आवासीय एवं 52 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया डीएवी स्कूल सगुना मोड़ में दो व्यक्ति आवासीय एवं 463 व्यक्ति ने भोजन ग्रहण किया।