भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, शशि थरूर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा। नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। बताया गया है कि अब वे पहले से बेहतर हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कपिल देव के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले

कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पांच हजार से अधिक रन और 434 विकेट झटके. वहीं, सवा दो सौ वनडे में कपिल ने 3783 रन बनाए तो वहीं 253 विकेट भी लिए.