बिहार में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चऱण में 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर , दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा. 10 तारीख को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी.
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। आयोग 15 राज्यों में एक लोकसभा सीट और 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी कर सकता है। बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव होना है।
वहीं 64 विधानसभा सीटों में मध्यप्रदेश की 27 सीटें शामिल हैं, जहां उपचुनाव होना है। इन 27 सीटों में से अधिकतर कांग्रेस के बागी सदस्यों के पार्टी तथा विधानसभा से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुईं थीं। पिछली बार बिहार में पांच चरणों में चुनाव हुए थे।
– तीसरे चरण में 15 जिलों में मतदान होंगे। इसमें 78 सीटों पर मतदान होंगे।
– दूसरे चरण में 17 जिलों में मतदान होंगे। इसमें 94 सीटों पर मतदान होंगे।
– पहले चरण में 16 जिलों में मतदान होंगे। 31, 000 मतदान केंद्रों पर मतदान डाले जाएंगे। इसमें 71 सीटों पर मतदान होंगे।
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे.
पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव, 31 हजार पोलिंग स्टेशन
दूसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव, 42 हजार पोलिंग स्टेशन
तीसरे चरण में 78 सीटों पर चुनाव, 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन
You must be logged in to post a comment.