खरमास बाद बिहार की राजनीति में उठापटक होने के संकेत, नीतीश कुमार की पार्टी में रालोसपा का होगा विलय ?

बिहार में खरमास बाद राजनीति में उठापटक होने के संकेत मिल रहे हैं. प्रदेश में सरकार गठन को लेकर दो महीने हो गए है लेकिन अभी तक नीतीश कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है. कैबिनेट विस्तार को लेकर भी बिहार में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी की ओर से अभी तक सूची नहीं भेजी गई है. अब बीेजेपी ने खरमास बाद कैबिनेट विस्तार पर विचार कर रही है.

रालोसपा का विलय जदयू में होगा क्या ?

वहीं दूसरी ओर चर्चा है बिहार की सियासी गलियारों में खबर है कि कि उपेंद्र कुशवाहा अपने पार्टी रालोसपा का विलय जदयू में कर देंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी भी की जा चुकी है. हालांकि अभी तक ना ही उपेंद्र कुशवाहा और ना ही जेडीयू की ओर से इसपर आधिकारिक पुष्टि आई है.

चुनाव में एक भी सीट जीतने में असफल रही रालोसपा

मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले जा रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा बिहार के चुनाव में एक भी सीट जीतने में असफल रही है