कोवाक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, DCGI ने कहा- 110 फीसदी सुरक्षित है वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे परीक्षण के पूर्ण होने से पहले स्वीकृति दिये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया है.तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोवाक्सिन’ का अभी तक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है. स्वीकृति समय से पहले थी और खतरनाक हो सकती है.

भारत बायोटेक पहले दर्जे का उद्यम

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा है कि भारत बायोटेक पहले दर्जे का उद्यम है. लेकिन, यह हैरान करनेवाला है कि तीसरे परीक्षणों से संबंधित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल ‘कोवैक्सीन’ के लिए संशोधित किये जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए.’ वहीं, डीसीजीआई ने भारत के दोनों वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद कहा है कि वैक्सीन 110 फीसदी सुरक्षित है

वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित

वहीं, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत के दोनों वैक्सीन को मंजूरी दिये जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना