T-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया बना 5वीं बार चैंपियन

महिला टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से करारी शिकस्त देकर 5वीं बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया।

भारत को मिला था 185 रनों का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 184 रन बनाए और भारत के सामने वर्ल्ड कप जीत के लिए 185 रनों का टारगेट रखा। जवाब में भारतीय महिला टीम 19.1 ओवर में 99 रनों पर ढेर हो गईं। ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें कि मेजबान टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी जबकि भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही थी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। उनके अलावा वेदा कृष्णामूर्ति ने 19 और ऋचा घोष ने 18 जबकि स्मृति मंधाना ने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगान स्कट ने चार और जेस जोनासन ने तीन जबकि सोफी मोलिन्यूक्स, डेलिसा किमिंस और निकोला कैरी ने एक-एक विकेट लिया।