‘FAKE NEWS’ दिखाने पर 76 YOUTUBE चैनलों पर FIR, खबरों में प्रश्नपत्र दनादन कर रहे थे वायरल

फेक न्यूज दिखाने को लेकर एक बड़ी कार्रवाई सामने आयी है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने यू-ट्यूब पर चल रहे 76 लिंक पर प्राथमिकी दर्ज की है। इन चैनलों पर सीबीएसई के दसवीं और 12वीं परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने,प्रश्न पत्र की खरीदारी जैसी खबरों से विद्यार्थियों को गुमराह किया जा रहा था। इतना हीं नहीं इन चैनलों पर फर्जी वीडियो भी डाला जा रहा था।

वीडियो देखकर परेशान हो गये अभिभावक

इन वीडियोज और खबरों को देखकर अभिभावक परेशान हो गये। बोर्ड के टेलिकाउंसलिंग में भी इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाने लगे। इन अभिभावकों को गुमराह किये जाने से बोर्ड ने इन यू-ट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है। सीबीएसई की माने तो बोर्ड ने इन चैनलों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। साथ हीं फर्जी खबर देने वाले चैनलों की लिस्ट भी जारी की गयी है। इसे वेबसाइट पर डाल दिया गया है।