देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16,752 नए मामले, 113 लोगों ने गंवाई जान, महाराष्ट्र समेत 8 राज्यों में बिगड़े हालात

देश में पिछले चार दिनों से लगातार 16488 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,59,590 हो गयी है. हालांकि, देश में मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्या अब देश के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 1.44 फीसदी है. वहीं महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, बंगाल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हालात बिगड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 15 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हुई और देश में एक सप्ताह के भीतर 30 हजार से अधिक सक्रिय मरीज बढ़े हैं। कैबिनेट सचिव राजीव गाबा ने शनिवार को आठों राज्यों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक कर इन्हें अलर्ट किया है

महाराष्ट्र में 8333 नए मामले आए सामने

पिछले 24 घंटों में देश में आये नये मामलों में 85.75 फीसदी मामले छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं. महाराष्ट्र में 8333, केरल में 3671, पंजाब में 622 नये मामलों का पता चला है.महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या करीब दोगुनी हो गयी है. केरल में 14 फरवरी को सक्रिय मामलों की संख्या 63,847 थी, जो घट कर 51,679 हो गयी.

देश में शनिवार की सुबह सात बजे तक कुल 1,42,42,547 वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 66,68,974 एचसीडब्ल्यू (पहली खुराक), 24,53,878 एचसीडब्‍ल्‍यू (दूसरी खुराक) और 51,19,695 एफएलडब्‍ल्‍यू (पहली खुराक) शामिल हैं.