छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मजदूरों को ले जा रही बस चेरी खेरी के पास ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा गंजम से गुजरात जा रही थी।
7 की मौत, 7 घायल
रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने कहा, ओडिशा के गंजम से गुजरात के सूरत मजदूरों को ले जा रही बस की रायपुर में खेड़ी के पास टक्कर हो गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की गई है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख
ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई बस दुर्घटना में मरने वाले 7 लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंत्री सुसंता सिंह को रायपुर जाने और आवश्यक सहायता देने के लिए कहा है।
You must be logged in to post a comment.