बिहार STET अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, आज शाम 4 बजे जारी होगा STET का रिजल्ट, 35 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

बिहार में पिछले दो सालों के लंबे इंतजार के बाद एसटीईटी अभ्यर्थियों के लिए आज शाम तक खुशखबरी मिल सकती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद आज शाम 4 बजे एसटीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

हाईकोर्ट में लंबित था मामला

पटना हाईकोर्ट द्वारा परिणाम जारी करने से संबंधित मामले में अपना फैसला देने के एक दिन बाद, बिहार बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गई है। गुरुवार को हाईकोर्ट ने बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा को वैध करार दिया और रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए. हालांकि कोर्ट ने राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आने वाली परीक्षाओं के लिए एसटीईटी का सिलेबस बनाने का आदेश भी दिया है.

2019 में जारी हुआ था एसटीईटी का नोटिफिकेशन

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था और ऑफलाइन परीक्षा 28 जनवरी 2020 को हुई थी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में फिलहाल 37 हजार 335 शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं.  इसमें 25 हजार 270 पद माध्यमिक और 12 हजार 65 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है.