गिरिराज सिंह के बयान पर बयानबाजी तेज, सीएम नीतीश कुमार ने कहा-यह उनसे ही पूछिए, तो तेजस्वी बोले- बिहार में फैली है अराजकता

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान के बाद से बिहार में बयानबाजी तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री के ‘बांस से मारो..’ बयान पर एक तरफ विपक्ष हमलावर है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये बात तो खुद गिरिराज सिंह से पूछिए कि अधिकारियों को लाठी मारना कितना उचित है.

गिरिराज के बहाने नीतीश पर निशाना

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे सीएम नीतीश पर ही हमला बोल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार में अराजकता फैली हुई है.

उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जी कह रहे है कि बिहार में अराजकता फैली हुई है. अधिकारी किसी की भी नहीं सुनते. मुख्यमंत्री कमजोर है इसलिए बांस उठाकर जब मर्ज़ी अधिकारियों को पीटो. गलती उजागर करने वाले पत्रकारों पर नीतीश सरकार एफआईआर लेकिन हिंसा फैलाने वालों मंत्रियों को पुरस्कृत करती है.