पूरा बिहार रहेगा 7 जनवरी तक कोल्ड डे की चपेट में।



कंकपाने वाली ठंड और कोल्ड डे को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है। मौसम विभाग ने आम लोगों से कहा है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर ना निकलें। हमेशा गर्म वस्त्र पहनें रहें। गर्म पानी का इस्तेमाल करें। पशुओं को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पशुओं को शेड में रखें, उन्हें प्रोटीनयुक्त चारा व भोजन दें। पोल्ट्री फार्म में लाइट जलाएं। किसानों को कहा गया है कि वे शाम के समय फसलों को हल्की सिंचाई करें। फल व पौधों को ढक कर रखें। दलहन व तिलहन को ठंड से बचाने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड का छिड़काव करें।

सर्द पछुआ हवा चलने और मौसम साफ नहीं होने की वजह से पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बढ़ते कनकनी और शीतलहरी ने आम लोगो के जीवन व्यवस्था को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान अधिकतम पारा में गिरावट आने के जबकि न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी होने के अनुमान हैं। बुधवार को पूरी पटना कुहासे में लिपटी रही। धूप नहीं निकलने की वजह से लोग परेशान नजर आए। ऊपर से सर्द हवाओं ने लोगों को ठंड कपड़ों में लिपटकर घरों में रहने पर मजबूर कर दिया। पटना और गया में सबसे अधिक घना कुहासा छाया रहा। सुबह में इन दोनों शहरों में विजिलिटी दर 50 मीटर ही थी। दोपहर के बाद कुहासा का असर कुछ कम हुआ। सूबे में पूसा सबसे ज्यादा सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 7.5 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया। जबकि पटना के न्यूनतम पारे में 0.2 डिग्री का इजाफा दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री से.और न्यूनतम तापमान 9.2डिग्री से रहा। यह सामान्य से 6 डिग्री कम है। दरअसल अधिकम और न्यूनतम पारा में अंतर कम रहने से ही ठंड और कनकनी में बढ़ोतरी हुई है।