नीतीश सरकार ने धान बिक्री की अवधि बढ़ाई, अब 21 फरवरी तक होगी धान की खरीदारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धान अधिप्राप्ति को लेकर एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में समीक्षा बैठक कर रहे है. इस बैठक में नीतीश कुमार ने किसानों को बढ़ी राहत दिया है. नीतीश सरकार ने धान बिक्री की अवधि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है.

किसानों की समस्या को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि अब सरकार के स्तर पर किसानों से धान की खरीदारी 21 फरवरी तक की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या व उनकी मांग को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि धान में नमी जैसी कई बाते सामने आ रहीं थी लिहाजा 21 दिनों का एक्सटेंशन दिया गया है. इसके लिए सभी जिलों के DM को कह दिया गया है कि आज और कल, यानी 29 जनवरी तक दो दिनों में पूरी समीक्षा कर लें.