चमोली के तपोवन में रेस्क्यू अभियान जारी, शनिवार को मिले 5 और शव, सुरंग से लगातार पानी के रिसाव से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई भयानक तबाही से कई लोगों की जान चली गई. यहीं नहीं अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं. ऋषिगंगा की जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव कार्य जारी है। 14 दिन से मलबे में शवों की खोज की जा रही है। तपोवन सुरंग में लगातार पानी का रिसाव होने से मलबा हटाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। पानी के रिसाव के लिए दो पंप मशीनें लगाई गई हैं।  अब तक कुल 67 शव मिल चुके हैं।  वहीं, आपदा में 137 लोग अभी भी लापता हैं

पांच शवो में से चार शवो की शिनाख्त

तपोवन में शनिवार को मिले पांच शवो में से चार शवो की शिनाख्त हो गई है। जिसमे अमृत कुमार पुत्र कैलाश निवासी झारखंड, जीवन सिंह पुत्र जवाहर सिंह पंजिया निवासी कालसी देहरादून, ज्योतिष बाकला पुत्र मनोज निवासी झारखंड, मुन्ना कुमार पुत्र विदेश्वरी सिंह निवासी बिहार, जलाल पुत्र इत्यार्क अली निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।